UP Crime News: औरैया जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र में तीन बच्चों को दबंगों ने 'तालिबानी' सजा दी. दबंगों द्वारा सरिया चोरी का आरोप लगाकर तीन मासूम बच्चों को पकड़कर मारपीट की गई और तीनो बच्चों का सिर गंजा करके घुमाया भी गया. इसके बाद पीड़ित मासूम के परिजन ने कोतवाली में जाकर शिकायत की.

एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है. इस मामले में एसपी चारु निगम ने बताया कि सरिया चोरी के शक में तीन मासूमों के सिर मुंडवाए गए जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि परिजन इस पूरे मामले को लेकर मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं देना चाहते हैं.

तीनों का सिर मुंडवा दिया

औरैया जनपद में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन मासूम बच्चों के साथ दबंगो ने ऐसी हैवानियत की जिसे सुनकर आप के भी होश उड़ जाएंगे. यह तीन मासूम बिधूना थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये बच्चे गरीब हैं और कूड़ा करकट बटोरकर कुछ रुपए इकट्ठा कर लेते थे.

इन तीन मासूम बच्चों के साथ कुछ दबंगो ने सरिया चोरी का आरोप लगाते हुए पहले उन तीनों के साथ मारपीट की. उसके बाद उन तीनों का सर मुंडवा दिया. जब यह तीनों बच्चे अपने अपने घर रोते-रोते पहुंचे तब घर में मौजूद लोगों ने रोने की वजह पूछी और तीनों ने अपने साथ हुई घटना को बयां किया. इसके बाद तीनों के परिजन बच्चों को साथ ले जाकर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को पूरी घटना को लेकर शिकायती पत्र दिया. 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम

वहीं जब इस मामले की जानकारी एसपी चारु निगम को लगी और जनपद में मामला हाईलाइट होने लगा तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई. इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि तीन मासूमों का सरिया चोरी के शक के आधार पर सर मुंडवा दिया गया.

आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना को लेकर मासूम बच्चे डरे हुए हैं, वे अपने साथ हुई घटना की जानकारी डरे हुए शब्दों में बता रहे हैं. आरोपी दबंग युवक लोहा व्यापारी है जो मामला दर्ज होने के बाद से अपने कुछ अन्य साथी आरोपियों के साथ गायब है.

UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने शुरू की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, बेटे आदित्य को दी ये बड़ी जिम्मेदारी