Mayawati Expelled Akash Anand: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर कार्रवाई करते हुए सभी पदों से हटा दिया, जिसके बाद आकाश आनंद ने जो प्रतिक्रिया दी, उसने आग में घी डालने का काम किया और मायावती के गुस्सा ऐसा भड़का कि उन्होंने 24 घंटे के अंदर उन्हे पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है. मायावती को आकाश आनंद का विक्टिम कार्ड खेलना कतई रास नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने ये बड़ा एक्शन लिया है. 

सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद बीते कुछ समय से पार्टी पर अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने कई उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके पीछे उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की अहम भूमिका माना जा रही है. मायावती ने भी आकाश को सभी पदों से हटाने के पीछे आकाश के ससुर को ही जिम्मेदार बताया और कहा कि उनकी वजह से आकाश का राजनीतिक करियर खत्म हो गया. 

आकाश के विक्टिम कार्ड से भड़का गुस्सामायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए खुद को बसपा के कैडर बताया और कहा कि "उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के सबक सीखे हैं. मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं. मैं पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा." मायावती ने आकाश आनंद की इस प्रतिक्रिया को उनके ससुर के प्रभाव वाला स्वार्थी व अहंकारी बयान बताया और कहा कि उन्होंने आकाश को उनके ससुर के प्रभाव में रहने की वजह से सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया था लेकिन इसका पश्चाताप कर उन्होंने परिपक्वता दिखानी चाहिए थी. 

पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद सीधे पार्टी के उच्च पदाधिकारियों के फैसलों में दखल दे रहे थे. वो पार्टी का किसी दूसरे दल के साथ गठबंधन की हिमायत पर ज़ोर दे रहे थे, जो मायावती के दिशा-निर्देशों का सीधा उल्लंघन था. आकाश आनंद ने बीते दिनों पदाधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी भी की जिसका बसपा सुप्रीमो ने संज्ञान लिया. और ये एक्शन लिया है. 

आगे की राह बेहद मुश्किलबसपा से निकाले जाने के बाद आकाश आनंद की राह बेहद मुश्किल हो गई है. अब उनके पास एक विकल्प ये है कि वो अलग संगठन बनाए और दूसरा ये वो मायावती के गुस्से के कम होने का इंतजार करें. आकाश आनंद ने बहुत कम समय में युवाओं के बीच अपनी पहचान बनाई है और उनकी पसंद बनकर उभरे हैं. ऐसे में उनपर हुई कार्रवाई से बसपा को भी दिक्कत हो सकती है. 

रामलला के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अयोध्या में अब सुबह इतने बजे खुलेंगे राम मंदिर के द्वार