Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या हो चुकी है, लेकिन उसके गुर्गों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर से एक्शन शुरू कर दिया है. यूपी आवास विकास परिषद ने शुक्रवार को करेली के 16 मार्केट में अतीक के गुर्गे सैफ भूरे की कब्जे वाली जमीन पर बुलडोजर चलाया. 


बुलडोजर एक्शन के चलते करेली समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेसीबी मशीनों की मदद से यूपी आवास विकास परिषद ने महज आधे घंटे में करोड़ों की दो दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. करेली में 296 वर्ग मीटर में बनी दो दुकानों पर सैफ भूरे ने कब्जा किया था. जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 33 लाख के करीब बताई जा रही है. जिन दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है यह दुकानें माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के दोस्त फैज भूरे के कब्जे में थी.


50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप


आपको बता दें कि फैज भूरे के खिलाफ 50 लाख की रंगदारी मांगने और अवैध कब्जे की करेली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. करेली पुलिस ने पहले ही फैज भूरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप था कि अली अहमद के कहने पर फैज भूरे ने जमीन छोड़ने या 50 लाख की रंगदारी देने के लिए गजाला बेगम और उनके भाई दानिश शकील को धमकाया था. जिसके बाद उनकी ओर से करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 


करेली के जी टीबी नगर में गजाला बेगम के नाम पर करोड़ों का प्लाट है. इसी प्लाट पर कब्जे और रंगदारी मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. करेली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 387,420,467, 468,471, 120b,447, 506 IPC के तहत एफ आई आर दर्ज कराई थी. फैज भूरे पूर्व में अतीक अहमद के साथ सैम हिग्गिनबॉटम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना में भी शामिल रहा था. वहीं सैफ भूरे का चाचा मोहम्मद शरीफ ने कार्रवाई को गलत बताया है. 


Gyanvapi News: ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पहुंची ASI टीम, हिंदू पक्ष का दावा- 4 फीट की मूर्ति, कलश और त्रिशूल मिला