Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड में मौके से गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर्स की जेल बदल दी गई है.  तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ से चित्रकूट की जिला जेल में शिफ्ट किया गया.


सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच तीनों शूटर्स प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किए गए. जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक फैसले के आधार पर जेल बदली गई है. सुरक्षा कारणों से इन तीनों आरोपियों को चित्रकूट जेल में ट्रांसफर किया गया है


कल 17 नवंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन शूटर्स की प्रयागराज की सेशन कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई थी. 15 अप्रैल को माफिया ब्रदर्स की हत्या हुई थी. शूटर लवलेश तिवारी अरुण मौर्य और सनी सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया था.


यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर बैन लगाने की तैयारी, देश विरोधी गतिविधियों की आशंका के बाद बड़ा एक्शन


तीनों शूटर चित्रकूट में इकट्ठे हुए थे
तीनों के घटनास्थल पर मौजूद होकर फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया था. वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों शूटर चित्रकूट में इकट्ठे हुए थे.


चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी भी काफी दिनों तक बंद रहा है. गिरफ्तार शूटर लवलेश अरुण और सनी पर अभी चार्ज फ्रेम नहीं हो सका है. चार्ज फ्रेम होने के मामले में प्रयागराज की सेशन कोर्ट में 4 दिसंबर को सुनवाई होगी.


जेल शिफ्टिंग की कार्यवाही गोपनीय तरीके से हुई. तीनों शूटरों को एक साथ ही चित्रकूट जेल भेजा गया. तीनों शूटर चित्रकूट जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे गए हैं.


अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में एक जांच आयोग का भी गठन हुआ है जिसने बीते दिनों प्रयागराज का दौरा किया था और आरोपियों से पूछताछ भी की थी. अतीक और अशरफ की हत्या के कुछ दिन पहले उसका बेटा भी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया था.