UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या के आरोपियों पर बुधवार (16 अगस्त) को जिला न्यायालय आरोप तय कर सकता है. चार्जशीट के आधार पर तीनों शूटर्स पर आरोप तय किए जाने हैं. लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य पर आरोप तय होना है. कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 16 अगस्त की तारीख दी थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल लवलेश तिवारी, सनी सिंह, अरुण मौर्य प्रतापगढ़ (Pratpgarh) जिला कारागार में बंद हैं.


इससे पहले जिला सरकारी वकील (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया था कि 16 अगस्त की तारीख आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए तय की गई है, लेकिन जब आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए, तो उन्होंने अनुरोध किया कि वे मामले में अपने वकील को शामिल करना चाहते हैं. उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए, सत्र न्यायाधीश संतोष राय ने कहा कि यदि वे 16 अगस्त तक अपने वकील को शामिल नहीं करते हैं, तो उन्हें अदालती कार्यवाही में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य वकील प्रदान किया जाएगा.


बीते 15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या


विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 13 जुलाई को तीन हमलावरों लवलेश तिवारी (22), मोहित सिंह शनि (23) और अरुण मौर्य (18) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने धारा 302 (हत्या) और आईपीसी व शस्त्र अधिनियम की कई अन्य धाराओं के तहत अपनी जांच पूरी करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम के समक्ष आरोप पत्र दायर किया. इन तीनों ने 15 अप्रैल को रात करीब 10 बजे अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब उन्हें प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. हत्या के तुरंत बाद शूटरों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें- UP News: बरेली के युवक का भड़काऊ पोस्ट, लिखा- 'हम अंसारी हैं साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर...'