गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सत्र 22 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान विधानसभा परिसर व आसपास धारा 163 लागू रहेगी.

Continues below advertisement

वहीं विपक्ष हालिया प्राकृतिक आपदा समेत प्रदेश में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि सत्र हंगामेदार होगा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा की सुरक्षा के लिहाज से 804 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 4 एडिशनल एसपी, 12 डिप्टी एसपी, 25 इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. करनप्रयाग से दीवाली खाल और गैरसैंण से जंगल चट्टी की ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. विधानसभा मार्ग पर भी दीवाली खाल में बैरियर स्थापित किए गए हैं. प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए मालसारी और महलचौरी में अस्थायी जेल बनाई गई है. चमोली के डीएम और एसपी ने सोमवार को पुलिस ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखने के निर्देश दिए.

Continues below advertisement

धारा 163 के तहत प्रतिबंध

विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्र में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, बिना अनुमति सभा, सुरक्षा बैरियर तोड़ने, लाउडस्पीकर, हथियार लाने, उत्तेजक भाषण, पोस्टर, बैनर या सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम

विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है. भराड़ीसैंण में ऑर्थो, फिजिशियन, सर्जन सहित 12 से अधिक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. 8 एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, और दवाओं का स्टॉक भी पूरा कर लिया गया है.

कांग्रेस का विधानसभा घेराव

20 अगस्त को कांग्रेस बदहाल शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा घेराव करेगी. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन होगा, जिसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा.