Assembly Elections Result 2023: मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में सियासी हलचल भी तेज है और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा के अंदर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के विधायक आजम खान को झूठा फंसा दिया और केवल वोट के लिए उन्हें जेल भेज दिया. 


"किसी के साथ न हो भेदभाव "
अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि ये जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बन रहे हैं, अगर कैबिनेट के फैसलों पर उंगली उठेगी, कैबिनेट के फैसलों पर इस तरह की बातें होंगी तो, बीजेपी नेताओं पर भी उंगली उठेगी. उन पर भी आंच आएगी. उन्हें ऐसा काम नहीं करना चाहिये. जब आपका नारा हो सबका साथ-सबका विकास तो किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिये. 


दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद हैं आजम खान
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फतिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम पर दो अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट रखने का आरोप लगा था. एक सर्टिफिकेट 28 जून 2012 को जारी हुआ जो रामपुर नगर पालिका ने जारी किया. इसमें अब्दुल्ला के जन्मस्थान के रूप में रामपुर को दिखाया गया है. जबकि दूसरा जन्म प्रमाण पत्र जनवरी 2015 में जारी किया गया. इसमें अब्दुल्ला के जन्मस्थान को लखनऊ दिखाया गया है.


कोर्ट ने उन्हें साल 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराया और सात साल की कारावास की सजा सुनाई है. आजम खान की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश यादव आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. इससे पहले वे आजम खान की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आजम खान को फंसाने का आरोप लगाया था. 


ये भी पढे़ें: Election Results 2023: विधानसभा चुनावों की काउंटिंग के बीच अनुप्रिया पटेल ने यूपी में सीट शेयरिंग पर किया बड़ा दावा, BJP की बढ़ी मुश्किल


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply