Assembly Election 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने शुरू हो गए हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा. दिन चढ़ने के साथ तस्वीर साफ होती जा रही है. रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. चुनाव नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इस बीच बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है. सांसद साक्षी महाराज तेलंगाना के नतीजों पर बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने हार खुद स्वीकार कर ली है.


'कांग्रेस नेताओं को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए'


इसलिए कमल नाथ जैसे नेता अधिकारियों को हड़काने में लगे हुए हैं. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं गड़बड़ी करनेवाले अधिकारियों को बख्सा नहीं जाएगा. बीजेपी सांसद ने नसीहत देते हुए कहा कि नतीजों से अलग कांग्रेस को निर्वाचन आयोग पर विश्वास करना चाहिए. नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने वाले हैं. जनादेश का सबको सम्मान करना चाहिए. मुख्यमंत्री का चेहरा होने के सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. लोकतांत्रिक परंपरा से विधायक दल का नेता चुना जाएगा.


लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे मोदी-साक्षी महाराज


विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा चार राज्यों का नतीजा आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कद बढ़ जाएगा. 2024 का लोकसभा चुनाव राष्ट्रहित के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि विश्व में मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है. मोदी भारत के भाग्य विधाता हैं. लोकसभा चुनाव में 350 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी सरकार बनाएंगे. साक्षी महाराज ने कहा कि बीजेपी पहले से चुनाव की तैयारी नहीं करती. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उल्लास स्वाभाविक होता है. कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारी कर रखी होगी. 


MP Election 2023: 'कांग्रेस को कमल नाथ के अहंकार ने हराया', सपा ने अखिलेश यादव के अपमान को किया याद