MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बीजेपी से पिछड़ने पर समाजवादी पार्टी ने कमल नाथ को आड़े हाथों लिया है. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि कमल नाथ के अमर्यादित बयानों की वजह से कांग्रेस विधानसभा का चुनाव हार गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कमल नाथ का अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा था. मनोज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने बीजेपी को नाको चने चबवाए.


'कमल नाथ के अमर्यादित बयान ने कांग्रेस को हराया'


अखिलेश यादव पिछड़ों की लड़ाई को मुखरता से लड़ रहे हैं. ऐसे बड़े नेता को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भारी पड़ गया. बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस से भाव नहीं मिलने पर चुनाव मैदान में अकेले ताल ठोका था. कमल नाथ के अहंकार से आहत अखिलेश यादव ने जमकर खरी खोटी सुनाई थी. अखिलेश यादव के कांग्रेस से सीट मांगने पर कमल नाथ भड़क गए थे. सवाल के जवाब में उन्होंने अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की.


मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों पर पर सपा का निशाना


अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के साझीदार होने की हैसियत से सीटों की मांग की थी. कमल नाथ ने एक भी सीट देने से सपा को इंकार कर दिया. अखिलेश यादव कमल नाथ के रवैयै से बेहद आहत हुए. सपा प्रमुख के अपमान का मुद्दा उत्तर प्रदेश में भी जोर शोर से उछला. सपा नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मध्य प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे अखिलेश यादव ने मतदाताओं को कांग्रेस से सावधान रहने तक की नसीहत दे डाली. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सपा नेता नसीहत देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों और क्षत्रपों के अपमान का खामियाजा कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी. 


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आदेश देने वाले जज के भाई को मिली सुरक्षा, SP को लिखा था पत्र