Paltu Ram in Gonda: योगी सरकार में हाल ही में मंत्री बनाए गए पलटू राम गोंडा में अपने निजी आवास पर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. दो दिन पहले ही उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. उसी के बाद वह मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बलरामपुर (Balrampur) होते हुए आज गोंडा अपने निवास पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश की पार्टी को सिर्फ कुछ ही सीटें ही मिलेगी.


प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
पलटू राम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी को लेकर देख रही हैं तो पहले वह पहले पंजाब पर ध्यान दें. पंजाब में कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. पलटू राम ने कहा कि सिद्धू आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रहे हैं. 


अखिलेश को मिलेंगी आधी सीटें
पलटू राम ने दावा किया कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास के साथ के साथ जनता के बीच आएगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश को बीते चुनाव में जितनी सीटें मिली थी इस चुनाव में उससे आधी ही मिलेगी. 


बीजेपी के साथ खड़ा दलित समाज
पलटू राम ने ये भी कहा कि दलित समाज आज बीजेपी के साथ खड़ा है. दलित समाज के लिए बीजेपी ने जो काम किया है वह किसी और पार्टी ने नहीं किया है. बीजेपी ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान से लेकर 5 और जगहों को चिन्हित कर उनका विकास किया.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गठबंधन के लिए शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया 11 अक्टूबर तक का वक्त, ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान


सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- गरीबों को अब मुफ्त में मिलता है एलपीजी सिलेंडर