Assembly Election 2022 Dates: देश के पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब,गोवा, उत्तराखंड, और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं चुनाव आयोग कोरोनाकाल में सुरक्षित चुनाव कराने के लिए कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की है.


चुनावी रैली, रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक


चुनाव आयोग के अनुसार अब 15 जनवरी तक कोई भी चुनावी रैली, रोडशो, पदयात्रा या साइकिल यात्रा नहीं की जाएगी. साथ ही 8 बजे रात से सुबह 8 बजे तक कोई चुनाव रैली नहीं होगी.इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी और मतगणना के बाद कोई भी विजय जुलूस की इजाजत नहीं दी जाएगी. हेट स्पीच पर और फेंक न्यूज पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी. साथ ही सभी पार्टियों को बताना होगा कि वो उम्मीदवार को टिकट क्यों


वोटिंग का वक्त एक घंटे बढ़ा


चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि पोलिंग बूथ में ड्यूटी कर रहे सभी ऑफिसर डबल वैक्सीनेटिड होंगे. इसके साथ ही उन्हें बूस्टर डोज लगाने को भी कहा गया हैय. इस बार कोरोना के चलते मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ा दिया गया है. वहीं पोलिंग बूथ पर इस बार 1250 वोटर होंगे. मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार 28 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को देनी होगी आपराधिक जानकारी


चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि चुनाव में उतरने वाले सभी दागी उम्मीदवारों को अखबारों में अपने आपराधिक मामलों की जानकारी तीन बार प्रकाशित करवानी होगी. साथ ही पार्टियों को भी इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालनी होगी. बता दें कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. जिसमें करीब 18.34 करोड़ मतदाता वोट देंगे. दो लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


CEC Salary in India: मुख्य चुनाव आयुक्त के कंधों पर होती है निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी, जानिए उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?


Assembly Election 2022: विधानसभा चुनावों को लेकर क्या-क्या कोविड प्रोटोकॉल हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स