AIMIM News: ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को वोट कटवा कहने पर आपत्ति जताई है. अपने बयान के जरिए समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां जिससे मुकाबला है, हम कर रहे हैं. अब तक जो रिस्पांस मिला है वह बहुत पॉजिटिव है. ओवैसी ने कहा कि वोट कटवा का आरोप गलत है. वह लोग बौखलाहट में आ चुके हैं.


उन्होंवे कहा कि जो भी हमसे मुकाबला कर रहा है, उससे मुकाबला होगा. हमारी कोशिश यह है कि PDM उम्मीदवार कामयाब हों. इसके लिए मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहा हूं.अब तक की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है.मुझे विश्वास है कि उनको कामयाबी मिलेगी.


ओवैसी ने कहा कि जो लोग 2014 से अभी तक बीजेपी को हरा नहीं पाए और जीत नहीं हासिल कर पाए वह गलत आरोप लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने दलितों और पिछड़ों को धोखा दिया है. आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसदी आरक्षण देकर धोखा दिया है. उससे दलितो और पिछड़ों का हक मारा गया है.


Exclusive: चंद्रभद्र सिंह सोनू के सपा में शामिल होने पर मेनका गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


पेपर लीक पर ओवैसी ने पूछे सवाल
पेपर लीक मामले पर ओवैसी ने कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि यूपी में पेपर लीक क्यों हो रहे हैं. किसकी आत्मा आकर पेपर लीक कर रही है. रोजगार और महंगाई के सवाल पर क्यों नहीं बोलते.


राम मंदिर पीएम के बयान के संदर्भ में ओवैसी ने कहा कि  पीएम राम मंदिर पर ताले की बात करते हैं लेकिन उनके राज में जिन फैक्ट्री पर ताले लग गए, उसके बारे में क्यों नहीं बोलते हैं. लॉकडाउन और नोटबंदी पर क्यों नहीं बोलते हैं. प्रधानमंत्री अपनी असली गारंटी पर आ गए उनके पास 10 साल में किए गए कोई काम बताने लायक नहीं है.