Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. राम मंदिर का विधिवित उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu ) कैबिनेट सहयोगियों के साथ राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. अरुणाचल सरकार ने रामलला के चरणों में शीश नवाए. मुख्यमंत्री पेमा खांडू का स्पेशल प्लेन लगभग 2 घंटे की देरी से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरा. विमान की देरी का कारण खराब मौसम बताया गया. मुख्यमंत्री पेमा खांडू का स्वागत करने के लिए अयोध्या मेयर समेत बीजेपी नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. प्लेन से उतरने के बाद बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री खांडू का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पेमा खांडू को गार्ड ऑफ ऑनर द‍िया गया.


रामलला के चरणों में अरुणाचल की सरकार


पेमा खांडू के स्वागत में सांस्कृतिक मंच से जुड़े कलाकारों ने नृत्य पेश क‍िया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार किसी प्रदेश की सरकार भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुंची. मुख्यमंत्री पेमा खांडू की सरकार के मंत्रियों समेत विशेष विमान से 70 लोग अयोध्या आए. राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू भावुक नजर आए.


अयोध्या में सीएम पेमा खांडू समेत कैबिनेट


उन्होंने कहा कि मैं 2 साल पहले अयोध्या आया था. उस वक्त राम मंदिर का निर्माण चल रहा था. राम मंदिर के निर्माण मैं बहुत उत्साहित हूं. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा क‍ि अयोध्या में अरुणाचल प्रदेश का प्रतीक चिह्न और अरुणाचल भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि 500 वर्षों बाद राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. राम राज्य की शुरुआत हो गई है. अब देश अच्छी तरह से विकसित होगा. मुख्यमंत्री पेमा खांडू का काफिला प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में राम मंदिर परिसर पहुंचा. 


ज्ञानवापी मामले में अब कल सुनवाई, मुस्लिम और हिन्दू पक्ष ने कोर्ट में पेश की दलीलें, जानें- किसने क्या कहा?