जौनपुर: थलसेना में तैनात जवान की मंगलवार की भोर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. वे प्रयागराज से बाइक के जरिए घर आ रहे थे. इसी दौरान जौनपुर-रायबरेली हाइवे के किनारे खड़ी ट्रेलर में बाइक घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सैनिक का हेलमेट भी फट गया. केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर निवासी अवनीश कुमार यादव प्रयागराज जिले में आर्मी में तैनात थे. यहां से उनको मणिपुर में तैनाती मिली थी. 16 दिसंबर को उन्हें वहां जाकर ज्वाइन करना था. सोमवार को अवनीश कुमार कुछ काम से प्रयागराज आए थे.


चकनाचूर हो गया हेलमेट
मंगलवार की भोर में अवनीश बाइक से घर आ रहे थे. जैसे ही मछलीशहर कोतवाली के श्रीनेतगंज बाजार के पास पहुंचे, हाइवे पर खड़ी एक ट्रेलर में पीछे से घुस गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थलसेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई. हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. हाइवे से गुजर रहे लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे.


घर में पसर गया मातम
हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. फोन किया तो एम्बुलेंस भी आ गई. यहां से तत्काल मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जानकारी परिजनों को हुई तो घर पर मातम पसर गया. आनन-फानन में परिजन मछलीशहर सीएचसी पहुंच गए.


बचपन से था सेना में जाने का जज्बा
अवनीश यादव बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे. 2005 में उनका प्रयास रंग लाया जब वो सेना में क्लर्क के पद नियुक्त हो गए. अवनीश यादव इस समय प्रयागराज में तैनात थे और मणिपुर में प्रोन्नत के साथ स्थानान्तरण हो गया था. इस कारण वो अपने स्वजनों के साथ दीपावली की पूर्व संध्या पर घर आ गए थे. घर आते समय वो अपने सभी घरेलू सामान ले आए, सिर्फ मोटरसाइकिल वहां पर रह गई थी. उसे लेने के लिए वो घर से सोमवार को चले गए थे. मंगलवार की सुबह घर आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी‌ मौत हो गई.



ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद: नीतिश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह की पत्नी पर हुआ हमला, आरोपियों की तलाश जारी


रायबरेली में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका