Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की हीरो के रूप में उभर कर आईं कर्नल सोफिया की वीरता और पराक्रम के चर्चे हर तरफ हैं. वहीं झांसी में सोफिया की चचेरी बहन शबाना कुरैशी और उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. मीडिया से बातचीत में सोफिया की बहन शबाना कहती हैं कि इस बार पाकिस्तान को मिटा देना चाहिए, उसका यही इलाज है, ताकि वह कभी दोबारा ऐसी हिमाकत न कर सके.

यहां बता दें कि वैसे तो कर्नल सोफिया का परिवार छतरपुर मध्यप्रदेश के नौगांव का रहने वाला है. कर्नल सोफिया के पिता ताज मुहम्मद के बड़े भाई इस्माईल कुरैशी का परिवार झांसी के भट्टागांव सदर बाजार में रहता है. दोनों ही परिवारों के कई लोग फौज में हैं. कर्नल सोफिया की चचेरी बहन शबाना कहती हैं कि उन्हें अपनी बहन पर फक्र है. बचपन में वह लोग साथ में खेली हैं. जब से सोफिया की खबर मिली है, तभी से वह लोग बेहद खुश हैं और लोग उन्हें बधाईयां दें रहे हैं. साथ ही परिवार की लड़कियों ने कहा कि वह भी अपनी बुआ कि तरह देश की सेवा करना चाहती हैं.

प्रेस को किया था ब्रीफ

6/7 मई की रात भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के उद्देश्य से ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दिया था. जिसमें सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानो को निशाना बनाया था. बुधवार को सेना की तरफ से पैनल में कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को ब्रीफ किया था और पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी थी. जिसके बाद हर किसी की जुबान पर सोफिया कुरैशी का नाम है.

सोफिया का पूरा परिवार सेना में

सोफिया के पिता भी BSF में सूबेदार हैं और उनके पति भी सेना में अधिकारी हैं. यही नहीं उनके दो चाचा इस्माइल कुरैशी और वली मुहम्मद भी BSF में सूबेदार हैं. फिलहाल इस वक्त सोफिया का परिवार गुजरात के बड़ोदरा में रह रहा है.

(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)