वाराणसी: वाराणसी के छोटा लालपुर के रहने वाले अर्जुन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है. अर्जुन ने अगस्त 2020 में छह साल आठ माह की उम्र में अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना ओर ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप के रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कर काशी का नाम रोशन किया.


महज सात सात की है उम्र


अर्जुन की उम्र महज 7 साल है. पिछले चार साल से वो तीरंदाजी सीख रहे हैं. उनके तीरंदाज बनने के पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. अर्जुन बताते हैं कि बाहुबली फ़िल्म देखने के बाद उन्होंने तीरंदाज बनने का फैसला किया. अर्जुन की मां शशिकला कहती हैं कि अपनी जिद्द और जुनून की बदौलत अर्जुन तीरंदाज बना है. चाहे प्रचंड ठंडी हो या गर्मी चाहे बरसात, अर्जुन कभी ट्रेनिंग मिस नहीं करता. अर्जुन ने दो ऑरेंज वर्ल्ड बुक और दो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.


इस तरह किया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम


अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप के सबसे तेज तीर चलाने के रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. अर्जुन ने 18 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के लक्ष्य पर महज 48.63  सेकेंड्स में 10 तीर चलाए, जबकि इतने ही तीर चलाने में जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप को पिछले साल एक मिनट से ज्यादा का वक्त लगा था. उन्होंने 17 नवम्बर 2019 को 1 मिनट 0.003 सेंकड में 10 तीरों को 18 मीटर की दूरी पर शूट किया था.


दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा


वहीं, दूसरा अर्जुन ने रोलर स्केट्स पर तीरंदाजी करते हुए भी सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, स्केटिंग करते हुए 20 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के 5 लक्ष्यों को भेदना होता है. माइक ट्रोना ने 2005 में 20 अंक हासिल करके रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अर्जुन ने आज 32 प्वाइंट स्कोर करके रिकॉर्ड तोड़ दिया.


अबतक रहा शानदार प्रदर्शन 


साढ़े तीन साल की उम्र में अर्जुन ने अक्टूबर 2017 में पहला नेशनल अंडर 9 विजवाड़ा में खेला था. उसका 16 वां स्थान था. अप्रैल 2018 में इंदौर नेशनल खेला, इसमें उसे कोई स्थान हासिल नहीं हुआ. साल 2018 में उसका सेलेक्शन इंटरनेशनल प्रिंसेस कप अंडर 12 थाईलैंड के लिए हुए. जहां वह क्वार्टर फाइनल में हार गया था. लेकिन उसने हार नहीं मानी. दूसरा इंटरनेशनल नवंबर 2019 में इंडोर यूथ आर्चरी वर्ल्ड कप अंडर 12  मकाऊ चाईना में हुआ. जिसमें अर्जुन ने सेकेंड पोजिशन हासिल कर सिल्वर मेडल भारत को दिलाया. मलेशिया में दिसम्बर 2019 में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अर्जुन ने भारत को कांस्य पदक दिलवाया था.


ये भी पढ़ें.


Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए बरसा धन, 500 करोड़ की एफडी की गई