Bahraich News: बहराइच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बहराइच के नानपारा कोतवाली का बताया जा रहा है. जिसमें वर्तमान विधायक राम निवास वर्मा कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर माहौल बनाते नजर आ रहे हैं. विधायक नानपारा के चेयरमैन के थाने में आने पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे हैं. 


वायरल वीडियो में विधायक राम निवास वर्मा कोतवाल की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके सामने पुलिसकर्मी समेत तमाम लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. विधायक नानपारा के चेयरमैन के खिलाफ गुस्से में नजर आ रहे हैं. वीडियो में विधायक पुलिसकर्मियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, 'चेयरमैन यहां क्या करने आता है.'


चेयरमैन को धमकी दी
विधायक के सवाल पर पुलिसकर्मी जवाब देते हैं, 'मेरे आए 1 महीने 20 दिन हो गए हैं, लेकिन अगर वो यहां एक दिन भी आया तो मैं नाम बदल दूंगा, अगर ऐसा कोई कह देता है तो.' फिर गुस्से में राम निवास वर्मा लोगों के तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, 'आपसब लोग हमें बता दीजिएगा अगर चेयरमैन की यहां सकल दिखाई देती है.'



उन्होंने कहा, 'अगर दिखाई दे जाए तो उनकी चेयरमैनी हम घूसेड़ देंगे.' विधायक का वीडियो शेयर करते हुए सपा ने कहा, 'भाजपा और उनके समर्थक विधायकों को कोतवाल बनने की भी छूट. बहराइच में सत्ता संरक्षित अपना दल विधायक ने पुलिस अधिकारियों को कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर हड़काया.'


UP Politics: मायावती ने अखिलेश यादव को चौंकाया, आकाश आनंद का बढ़ा कद, आंकड़े बता रहे तस्वीर


सीएम योगी से सपा ने पूछा सवाल
सपा ने कहा, 'भाजपा और उनके समर्थक किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा नहीं रखते. मुख्यमंत्री इन विधायक महोदय पर कब कार्रवाई करेंगे? बताएं !' हालांकि विधायक राम निवास वर्मा का ये तेवर पहले भी कई बार देखा जा चुका है. विधायक अक्सर विवादों में रहते हैं. 


बहराइच में टोल कर्मियों के साथ विधायक राम निवास के भिड़े का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. तब टोल पर जबरदस्त बवाल हुआ था और कई गाड़ियों के शीशे फूट गए थे. घटना शहवापुर टोल प्लाजा पर हुई थी. इस दौरान विधायक के समर्थक भी वहां मौजूद थे.