UP News: बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने राहुल गांधी के ठग वाले बयान को लेकर पलटवार किया है और कहा कि राहुल गांधी ने सीएम योगी का अपमान किया है, उन्हें अब फिजिकली और मेंटली रेस्ट की जरूरत है. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. इसी के साथ सीएम योगी की तारीफ करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि सीएम योगी ने जो काम किया है, वो राहुल गांधी कभी नहीं कर पाएंगे और न ही उनकी पार्टी में कोई कर पाएगा.
इसी के साथ रामचरितमानस को लेकर लगातार जुबानी हमला जारी है. वहीं बीजेपी नेता अर्पणा यादव ने भी रामचरितमानस पर उठे विवाद को लेकर कहा कि यह पूरे जनमानस का अपमान है. यह बहुत गलत बात है, ऐसे धूर्ततापूर्ण बयान किसी को नहीं देना चाहिए. रामचरितमानस का जो भी व्यक्ति अपमान कर रहे हैं, ये पूरी मानव जाति का अपमान कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि पहले रामचरितमानस में क्या है यह पढ़ तो लीजिए.
क्या था राहुल गांधी का बयान?दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि "बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है." उन्होंने कहा कि ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने इस्लाम, ईसाई, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म को वो समझते हैं. कोई धर्म ये नहीं कहता कि नफरत फैलाओ.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'