Kanpur News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और शिकायत कानपुर पुलिस के पास पहुंच गई है. चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव शंकर पुरम की रहने वाली सरिता सिंह (Sarita Singh) ने विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और उनके सहयोगियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उनकी पुश्तैनी फैक्ट्री पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड (BP Jogdand) से की है. 

पति का हो चुका है निधनचकेरी अहिरवा की रहने वाली पीड़ित सरिता सिंह के पति एयरफोर्स से रिटायर्ड थे. बीमारी के कारण कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था. पीड़ित सरिता सिंह की माने तो साल 2021 में इरफान सोलंकी और उसके सहयोगियों ने उनकी पुश्तैनी चूना फैक्ट्री को जबरन हथिया लिया. यह फैक्ट्री डिप्टी पड़ाव रेलवे लाइन के पास स्थित है.

जान से मारने की दी धमकीपीड़ित महिला का कहना है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके सहयोगियों ने उनकी फैक्ट्री पर अपना ताला डाल दिया. इसके बाद धमकाते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी के पास इस मामले को लेकर गए तो जान से मार दिया जाएगा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने चकेरी के एसीपी अमरनाथ यादव को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. 

योगी सरकार से न्याय की जगी उम्मीदपीड़ित का कहना है कि वह कई जगहों पर न्याय की गुहार लेकर जा चुकी हैं. लेकिन, उन्हें हर जगह निराशा और मायूसी ही हाथ लगी. उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार इरफान सोलंकी और उसके सहयोगियों पर नकेल कस रही है. ऐसे में उन्हें भी उम्मीद जगी है कि अपनी पुश्तैनी फैक्ट्री एक बार फिर से वह पा सकेंगी.

जेल में बंद हैं सपा विधायकजानकारी हो कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं. पुलिस के बढ़ती दबिश के बीच उन्होंने दो दिसंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से वे जेल में बंद हैं. अब पुलिस उनकी संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी के 'ठग' वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब, कही ये बात