Minister of State for Commerce and Industry Anupriya Patel: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय देशभर में जिलों को निर्यात केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंची पटेल ने सर्किट हाउस में पटेल ने बताया कि यदि हर जिले में ऐसे उत्पादों की पहचान कर ली गई जिसके निर्यात की संभावना है, तो हम निर्यात बढ़ाकर 400 अरब डालर का लक्ष्य हासिल कर लेगें.


एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर मंत्री ने कहा, ''ओडीओपी योजना में उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में एक ऐसा उत्पाद चिह्नित करने का प्रयास कर रही है जो पारंपरिक रूप से वहां बनता आया है, उसे बढ़ाने के लिए सरकार वित्तीय, तकनीकी, विपणन सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रही है.''


50,000 से ज्यादा स्टार्टअप युवा संचालित कर रहे- अनुप्रिया पटेल


केंद्र की स्टार्ट अप योजना पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने स्टार्ट अप योजना पर बहुत बल दिया है, इसका परिणाम है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट अप पारितंत्र के रूप से पहचाना जाने लगा है, आज देश में 50,000 से अधिक स्टार्टअप हैं जिन्हें देश के युवा संचालित कर रहे हैं.


अनुप्रिया ने कहा कि, सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है. योजनाएं कागजों और फाइलों में ही नहीं चल रही हैं बल्कि अंतिम व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल रहा है. जनधन से लेकर उज्जवला-आवास-सौभाग्य और आयुष्मान योजनाओं से लोगों को काफी फायदा मिला है. इसी के साथ छोटी पार्टियों की भी अपनी ताकत होती है और बड़ी पार्टियों से समझौते का फायदा दोनों को मिलता है.


यह भी पढ़ें-


यूपी: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को बताया 'राजनीति के राम', विपक्ष ने यूं बोला हमला


एलपीजी सिलेंडर महंगा, अखिलेश का तंज- उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए