Anil Rajbhar Target Omprakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कल संविधान दिवस के मौके पर बहराइच में हुए सांसद खेल स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा है.


मीडिया से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "जनता राजनीतिक शूटरों का 2022 विधानसभा चुनाव में शूटआउट करके घर में बिठा देगी. उन्होंने कहा ऐसे लोगों का जनता के बीच किसी प्रकार का स्थान नहीं हैं."


जनता तय करेगी राशन देने वाली सरकार चाहिए या खाने वाली
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री अनिल राजभर ने बहराइच में लखनऊ में होने वाली विपक्ष की संविधान बचाओ विराट महापंचायत के आयोजकों पर भी जमकर हमलावर हुए उन्होंने कहा, "ये लोग अपने अपने समाज को धोखा देने वाले लोग हैं ये दगे कारतूस हैं इनसे हमे कोई फर्क नही पड़ता."


विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अब जनता फैसला करेगी कि राशन खाने वाली सरकार जनता को चाहिए या राशन देनी वाली. हमारी सरकार ने काम किया है 2 महीने बाद चुनाव होने वाले हैं. पूरा विपक्षा हमसे घबराया हुआ है. हमारी सरकार फिर से प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी."


आज हरदोई ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश करेंगे रैली
आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022:अखिलेश-ओवैसी पर स्वतंत्र देव सिंह का निशाना, कहा- चुनाव आते ही याद आने लगे दंगा और जिन्ना