Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कहा है कि अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि होमस्टे में काम करने वाली महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.


अपराधियों को मिले सबक : सतपाल महाराज


वनन्तरा रिजॉर्ट गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली जनपद पौड़ी गढ़वाल के पट्टी नांदलस्यूं की निवासी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट से इसका निर्णय होना चाहिए ताकि घटना में लिप्त लोगों को इस बात का सबक मिल सके. अपराधियों को एहसास होना चाहिए कि ऐसे जघन्य अपराध का क्या परिणाम होता है.



Bareilly: अब दरगाह आला हजरत से उठी PFI को बैन करने की मांग, NIA की कार्रवाई का किया समर्थन


अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी होम स्टे या रिजॉर्ट में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. इसलिए तत्काल एक सख्त नियमावली बनाएं और जो भी महिला या लड़की होम स्टे में काम कर रही है उसकी पूरी जांच हो ताकि इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के सभी होटल, गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट में काम करने वाले लोगों की जानकारी जुटाने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि इन कर्मचारियों की अगर कोई शिकायत है तो उसे गंभीरता से लिया जाए.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने 75 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, 2024 आम चुनाव पर दिया ये बड़ा बयान