Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के मामले में एक्शन लगातार जारी है. पहले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं स्थानीय लोगों का गुस्सा भी दिखने लगा है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने मामले आरोपी के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) में आग लगा दी है. 


स्थानीय स्तर पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में लोगों का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी है. इस रिजॉर्ट का मालिकाना हक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है.  हत्याकांड में पुलकित समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.



Watch: अंकिता भंडारी केस में लोगों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, गुस्साई भीड़ ने तोड़ी BJP विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी


बीजेपी ने भाई और पिता को निकाला
वहीं बीजेपी ने अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद, उसके पिता विनोद आर्य और भाई डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.


इसके अलावा मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई और बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे अंकित आर्य को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया है. बता दें कि अंकिता भंडारी पांच दिन पहले यमकेश्वर इलाके में एक रिसॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी. जिसका शव रविवार को नहर से बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के संचालक और पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया था. ये तीनों इस केस में आरोपी हैं.


ये भी पढ़ें-


Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी केस में आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाई पर एक्शन, BJP ने पार्टी से किया निष्कासित