Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर एक ढाबे में जा घुसी. यह घटना लखनऊ के अहिमामऊ इलाके में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के तहत सिवाज ढाबे पर बीती रात (20 जुलाई) को हुई.

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे ढाबे में खाना खा रहे लोग अचानक गाड़ी के घुसने से दहशत में इधर-उधर भागने लगे. इस घटना ने नशे में ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई 

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि ये बेकाबू कार टेबल-कुर्सियों को रौंदती हुई ढाबे में घुस गई. इस दौरान ढाबे में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये हादसा रात के वक्त हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक युवक को गंभीर चोटें आई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को सीज किया

पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो का ड्राइवर नशे में था. कुछ खबरों में बताया गया है कि ड्राइवर और कार में सवार बाकी लोग हादसे से कुछ देर पहले ही उसी ढाबे पर शराब पी रहे थे. हादसे के बाद ड्राइवर और कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को सीज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर फरार ड्राइवर और बाकी के सवार लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है.