कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 161 पुलिसकर्मी लंबे समय से लापता हैं. इनमें से कुछ पुलिसकर्मी कुछ दिनों से तो कुछ तीन से छह महीने से ड्यूटी से गैरहाजिर हैं.

Continues below advertisement


विभाग ने इन पुलिसकर्मियों को कई बार नोटिस भेजकर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ये सभी पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद गए थे, लेकिन निर्धारित समय पर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे.


विभागीय सूत्रों के अनुसार इन लापता पुलिसकर्मियों में कमिश्नरेट के चारों जोन, पुलिस लाइन, कार्यालय और यातायात विभाग में तैनात कर्मी शामिल हैं. लंबे समय तक अनुपस्थित रहने और विभाग के बार-बार पत्राचार के बावजूद जवाब न देने के कारण इन सभी पुलिसकर्मियों को 'डिसलोकेट' श्रेणी में शामिल कर लिया गया है.


पुलिस मुख्यालय को प्रेषित की रिपोर्ट


विभाग ने इनके गृह जनपद में दो-दो बार पत्र भेजे, लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न ही ये पुलिसकर्मी वापस लौटे. इसके बाद विभाग ने इनकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रेषित कर दी है.


पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है विभाग


पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एस.एम. कासिम आबिदी ने बताया कि लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाती है. विभाग इन पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और जल्द ही इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे.


पुलिस विभाग में अवकाश मिलना आसान नहीं


सूत्रों का कहना है कि पुलिस विभाग में अवकाश मिलना आसान नहीं होता, और कई बार पारिवारिक या अन्य निजी कारणों से पुलिसकर्मी समय पर ड्यूटी जॉइन नहीं कर पाते. इस मामले में विभाग अब और सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.


सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना के नेता पर एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR