Tomato Price Hike: देश के कई हिस्सों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. किसी-किसी शहर में तो टमाटर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से जहां लोग परेशान हैं तो वहीं अमरोहा के किसान टमाटर को बढ़े दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक टमाटर किसान ने बताया, "पहले बाढ़ के कारण टमाटर की खेती को नुकसान हुआ. अब टमाटर ठीक कीमत पर बिक रहे हैं." दरअसल बारिश की वजह से टमाटर बर्बाद होने के बाद इसके भाव बढ़ रहे हैं. ये लोगों को महंगा पड़ रहा है लेकिन किसानों के लिए बहुत राहत की बात है. अक्टूबर-नवंबर में बेमौसम हुई बारिश ने टमाटर की फसल को बर्बाद कर दिया था, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इस बीच जो टमाटर बच गए, उसे बढ़ती कीमतों पर बेचकर किसान अपने नुकसान की भरपाई कर रहे हैं.



आमतौर पर किसान 10-12 रुपये प्रति किलो की हिसाब से टमाटर बेचते हैं लेकिन इस समय 40 से 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम में काफी तेजी आई है. देश की ज्यादातर हिस्सों में सर्दियों के मौसम में टमाटर की फसल होती है और यही कारण है कि इस समय टमाटर के दाम कम होते हैं. इस बार बारिश ने फसल ख़राब कर दी है, ऐसे में मंडी में टमाटर नहीं है इसलिए मांग बहुत ज़्यादा है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज महोबा में भरेंगी हुंकार, पार्टी ने प्रतिज्ञा रैली में किया भारी भीड़ आने का दावा


UP Election 2022: चुनाव से पहले सपा को मिला इन दलों का साथ, अखिलेश यादव के सामने सीट शेयरिंग की चुनौती!