Amroha Encounter News: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है. इसी के तहत आज सुबह अमरोहा की गजरौला थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाश दिल्ली भागने की फिराक में थे. तिगरी गांव के नजदीक दोनों बदमाश भाई पैदल जा रहे थे. जहां आरोपियों ने पुलिस द्वारा रोकने पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया.


पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया है. दोनों बदमाशों को अमरोहा पुलिस बीती शाम से तलाश कर रही थी. बीती शाम दोनों बदमाशों ने एक युवक पर तलवार से हमलाकर घायल दिया था. युवक बदमाशों से छेड़छाड़ करने का विरोध कर रहा था. आरोपियों की पहचान सलमान और शाहनावाज फिरोज के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मंडी धनौरा थाना इलाके के गांव डिंगरा में युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने धमकी दी थी. 


छेड़छाड़ का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला


इसी बीच आरोपी किसी युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे. गांव निवासी नौ सिंह ने छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी गर्दन पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए. घटना के बाद नौ सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया और तमाम हिंदू वादी नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई. 


दिल्ली भागने से पहले पुलिस ने पकड़ा


पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. आज तड़के दोनों बदमाश जंगल के रास्ते पैदल-पैदल दिल्ली भागने की फिराक में थे. तिगरी गांव में बंधे के पास पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश सलमान के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. 


सर्किल सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि दोनों बदमाश दिल्ली भागने की फिराक में थे. गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को तिगरी बंधे के पास घेर लिया. जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में सलमान के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में सबसे ज्यादा दिनों तक रहेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', इन 20 जिलों से गुजरेगी, जानें- रूट मैप