UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में घर से बुलाकर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है. घटना सैदनगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि उबैस को मंगलवार की रात युवती ने फोन कर घर पर बुलाया.


घर बुलाकर युवक की हत्या


युवक पड़ोसी युवती के बुलाने पर उबैस घर से चला गया. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उबैस की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर से गांव समेत मृतक के घर में कोहराम मच गया. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. मृतक ओवैस के पिता जफरुद्दीन ने थाने में चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.


उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. प्रेमिका के बुलाने पर बेटा घर से बाहर गया था. पुलिस ने प्रेमिका को भी आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक और युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है.


प्रेम प्रसंग का जुड़ रहा एंगल


युवती और मृतिक का घर आसपास है. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पीएसी तैनात की गई है. एसपी अनुपम सिंह ने बताया कि थाना सैदनगली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. घटनाक्रम में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. प्रकरण में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की कार्रवाई चल रही है. पूरे प्रकरण में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  


Ram Mandir Opening: पीएम मोदी और सीएम योगी की सेल्फी के बाद मशहूर हुआ अयोध्या का ये चौराहा, फोटो क्लिक कराने वालों का लगा तांता