Amroha Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सर्राफ कारोबारी व उनकी बेटी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी, घर में सो रहे बाप बेटी की अज्ञात बदमाशों ने पीट कर हत्या कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है, और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटनास्थल से फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है. घटना अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कटरा की है.


यह मामला अमरोहा नगर कोतवाली के मोहल्ला कटरा का है. जहां मोहल्ला कटरा गुलाम में योगेश चंद्र अग्रवाल का परिवार रहता है. बीती रात अज्ञात बदमाशों ने योगेश चंद्र और उनकी बेटी सृष्टि की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी, दिन निकलते ही लोगों को हत्या के बारे में जानकारी मिली तो घटना की सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी.


दोहरे हत्याकांड से व्यापारियों में रोष है और वह हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग कर रहे है. मृतक योगेश चंद्र अग्रवाल व्यापारी नेता थे और उनकी बेटी सृष्टि PCSJ की तैयारी कर रही थी. मृतक का बेटा और उनकी पत्नी दिल्ली रहते हैं. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.


पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अमरोहा थाना क्षेत्र में सुबह सूचना मिली थी कि पिता और पुत्री घर पर मृत अवस्था में मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा इस प्रकरण में परिवार वालों द्वारा बताया जा रहा है कि घर में एक महिला का आना जाना था जो अभी यहां से गायब चल रही है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी विश्वनाथ के पुजारियों की सैलरी में इजाफा, कई प्रस्ताव पास, मिलेगी ये खास सुविधाएं