Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में एक ही मदरसे के नाम पर कई नाम बदल-बदलकर और कई एनजीओ (NGO) बनाकर सरकार के करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप है. ये मामला सामने आने के बाद डीआईजी मुरादाबाद (DIG Moradabad) के आदेश पर डीआईओएस अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी, बैंक प्रबंधक समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस (Police) ने अब इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. 


दरअसल, ये पूरा मामला अमरोहा के सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर मदरसों के नाम एक रिटायर्ड शिक्षिका ने सरकार की ओर मिलने वाले करोड़ों रुपये हड़प लिए. इस महिला टीचर ने मदरसों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया और कई फर्जी एनजीओ बनाकर अपने रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपये गबन किए. उसने रिश्तेदारों के नाम पर अनेकों सोसाइटी एनजीओ स्कूल मदरसों का संचालन दिखाया और सरकार से मोटी रकम अलग-अलग खातों में वसूल की. 


फर्जी एनजीओ और मदरसे बनाकर ऐंठे पैसे


ये फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब इसकी शिकायत मोहल्ले के रहने वाले सिकंदर नाम के शख्स ने की. आरोप है कि ये फर्जी तरीके से छात्रों का नामांकन एक दूसरे संस्था में कर लेते थे. इन लोगों ने गिरोह बनाकर षड्यंत्र के तहत सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया और सरकारी पैसे वसूले. इन पर पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को मदरसे में नौकरी दिलाने का झांसा देने का आरोप लगाया गया है. सभी फर्जी अकाउंट से अभी तक एटीएम के माध्यम से पैसा निकाला गया है.


इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एक शख्स के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि यह परिवार फर्जी मदरसे और एनजीओ चला रहे हैं. इस बड़े फर्जीवाड़े में डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें तत्कालीन डीआईओएस अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी और बैंक प्रबंधक समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- गुड्डू मुस्लिम पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई? घर और चिकन शॉप पर भी नहीं चला बुलडोजर, PDA पर उठे सवाल