Ambedkar Controversy: संसद में बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को पूरे दमखम के साथ उठा रही है तो वहीं अब इसमें सपा की पोस्टर पॉलिटिक्स की भी एंट्री हो गई है. सपा की ओर लखनऊ में राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी ने अंबेडकर के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं जिस पर लिखा है कि अंबेडकर हैं तो हम हैं. 

समाजवादी पार्टी अक्सर इस तरह की पोस्टर पॉलिटिक्स के लिए जानी जाती है. सपा के पोस्टर कई तरह के सियासी संकेत देते हैं और अब इन तमाम बातों के बीच अब समाजवादी पार्टी ने अमित शाह के बयान को लेकर भी पोस्टर के जरिए पलटवार किया है. 

लखनऊ के मुख्य चौराहे पर लगाया पोस्टरये पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर की ओर से लगवाए गए हैं. सपा कार्यकर्ता ने लखनऊ में 1090 चौराहे पर पोस्टर लगाया है. जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है. इस पोस्टर में ऊपर की ओर लिखा है- 'हक है, दम है... अंबेडकर हैं तो हम हैं.'

दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अंबेडकर पर बोलते हुए कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर करना विपक्ष के लिए फैशन बन गया है अगर इतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेसी बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमित शाह के बयान को बाबा साहेब का अपमान बताया और कहा कि जिनका मन विद्वेष से भरा है वो देश क्या चलाएंगे. 

'18 सालों में 25 बार घर से भाग चुकी है पत्नी', परेशान पति ने एसएसपी से लगाई जिंदगी बचाने की गुहार

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया था. सपा इसे आसानी से छोड़ना नहीं चाहती है. इसलिए सदन से लेकर सड़क और जन-जन तक इस मुद्दे पर को पहुंचाने के लिए पार्टी की ओर से प्लान बनाया गया है.