Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया. उनके बयान पर सियासी बयानबाजी जारी है. रामगोपाल यादव के बयान पर अब बीजेपी सीधे तौर पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. 


गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं. मेरी बात आप याद रखना, अगर जरा भी गलती हुई तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे. अगर इंडी अलायंस का बहुमत आता है, तो आप मुझे बताइए इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है.' 


सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया- लखीमपुर खीरी में अमित शाह


क्या बोले गृह मंत्री
लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, 'जब पत्रकारों ने इनसे पूछा कि कौन बनेगा, तो ये कहते हैं कि बारी-बारी, एक-एक साल बन जाएंगे. राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे. अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया.'


उन्होंने कहा, 'पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर अगर किसी ने डाका डाला है, तो वो अखिलेश यादव की साथी पार्टी कांग्रेस ने डाला है. कर्नाटक में उनको बहुमत मिला, तो इन्होंने मुसलमानों को 5% आरक्षण दिया, वो भी पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर. आंध्र प्रदेश में भी जब इनकी सरकार थी, तो इन्होंने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को आरक्षण दिया.'


बता दें कि रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा था कि राम जी के दर्शन वो रोज करते हैं. उन्होंने अयोध्या में दर्शन के लिए जाने के बारे कहा कि राम मंदिर का नक्शा और वास्तु ठीक नहीं है. मंदिर ऐसे नहीं बनता, वो मंदिर बेकार है. पुराने मंदिर देख लीजिए, कैसे बने हैं. दक्षिण से लेकर उत्तर तक. नक्शा ठीक से नहीं बना है. मंदिर को वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया.