Uttar Pradesh News: यूपी के अमेठी (Amethi) में दबंगों पर लगाम लगाने में पुलिस (Amethi Police) नाकाम साबित हो रही है. चार दिन पहले बाइक सवार दबंगों ने पहले एक युवक का अपहरण (kidnap) किया फिर गांव से दूर ले जाकर बीच सड़क पर लाठी-डंडो और लात घूसों से जमकर पिटाई की. दहशत फैलाने के लिए दबंगो ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) का दिया. कल देर शाम थाने पहुंचे युवक की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.


क्या था मामला
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पुरे ककवा पूरे गिरधारीलाल गांव का है. यहां का रहने वाला प्रियांशु चार दिन पहले 6 नवम्बर की शाम को अपने खेत में मौजूद मशीन की तरफ गया था. इस दौरान वहां आस-पास के गांव के ही रहने वाले बाइक सवार आधा दर्जन दबंग पहुंचे और प्रियांशु को असलहे के बल पर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर गांव से दूर ले गए. गांव से दूर ले जाने के बाद दबंगों ने युवक की बीच सड़क पर लाठी-डंडो और लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


पीड़ित ने क्या बताया
वहीं पूरे मामले पर पीड़ित प्रियांशु मिश्र ने कहा कि, 6 नवम्बर की शाम वो अपने खेत में मौजूद मशीन पर गया था तभी आस पास के गांव के रहने वाले अर्पित यादव और पंकज यादव समेत कई लोग आए और कनपटी पर असलहा लगाकर मेरा अपहरण कर लिया. इसके बाद मुझे गांव से दूर ले जाकर लात-घूसों और लाठी-डंडो से जमकर पीटा. घटना के दौरान सभी ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा था लेकिन मैं सभी को पहचान गया. दो दिनों से लगातार चक्कर लगा रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आज मुझे बुलवाया गया था जिसके बाद मैं फिर थाने आया हूं.


पुलिस ने क्या कहा
वहीं पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि, पीड़ित युवक की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


'गठबंधन में राजभर को जगह नहीं दे रही BJP, नाटक करने आए हैं मैनपुरी,' ओपी राजभर पर सपा नेता का तीखा तंज