Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ्तार एम्बुलेंस और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई है. इस सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. बताया गया कि एम्बुलेंस लखनऊ से डेड बॉडी लेकर गाजीपुर की तरफ जा रही थी. स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर मौजूद है. बाज़ारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित माइल स्टोन संख्या 59.700 पर ये हादसा हुआ है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अमेठी जिले में 59.7 किलोमीटर पर तेज रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सामने धीरे-धीरे चल रही पिकअप वाहन से टकरा गई. बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.

कहां से कहां जा रही थी एम्बुलेंस?हरियाणा के सोहना से बिहार का रहने वाला शर्मा परिवार अपने परिजन की एक डेड बॉडी लेकर प्राइवेट एम्बुलेंस से बिहार जा रहे थे. इस एंबुलेंस पर एम्बुलेंस का ड्राइवर तथा उसके साथी के मृतक के चार अन्य परिजन सवार थे. एंबुलेंस लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ी है. अभी वह सुबह करीब 5:30 बजे जैसे ही अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत 59.7 किलोमीटर पर पहुंची थी तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कहां के रहने वाले थे पांचों मृतक और 1 घायल?बताया गया कि, मरने वालों में एंबुलेंस का ड्राइवर और उसका साथी सरफराज निवासी हरियाणा एवं आबिद पुत्र हामिद फिरोजपुर जनपद हरियाणा भी शामिल है. इसी के साथ मृतक के तीन परिजनों की भी मौत हो गई है. जिनमें राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी समस्तीपुर बिहार, दूसरा रवि शर्मा पुत्र बलराम शर्मा निवासी समस्तीपुर बिहार और तीसरा फूलों शर्मा पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद शर्मा समस्तीपुर बिहार का नाम शामिल है. इसी के साथ एकमात्र बच्चा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति शंभू राय पुत्र योगेश्वर राय निवासी पुरीनाही थाना वारिसनगर समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं.

थानाध्यक्ष ने हादसे पर क्या कहा? बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5:30 की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पूरी टीम के साथ मैं पहुंच गया. कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में सवार सभी लोगों को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया. एंबुलेंस में डेड बॉडी के साथ कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक व्यक्ति घायल है और उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार से गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एक्सप्रेसवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाते हुए आवागमन बहाल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, शांति पाठ का किया आयोजन