Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से ठगी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को बुजुर्ग का बेटा बताते हुए हजारों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत में पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.  फिलहाल अब आरोपी युवक के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 


दअरसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के खरौली गांव का है जहाँ एक सप्ताह पहले दो युवक जोगी के वेश में सारंगी बजाते हुए पहुँचे. जोगियों के पहुँचते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिसके बाद एक जोगी ने अपने आप को गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग रतिपाल का गायब हुआ बेटा बताया. युवक द्वारा दी गई जानकारी और 22 साल बाद बेटे के लौटने की खुशी के पूरा गांव रो पड़ा. 


ग्रामीणों ने दी बेटे के वापस आने की जानकारी 
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली में रह रहे पिता रतिपाल को दी. बेटे के गांव वापस आने की जानकारी मिलने के बाद रतिपाल दिल्ली से अपने घर पहुँचा जिसके बाद दोनों साधुओं की ग्रामीणों ने खूब आवभगत की. अगले दिन जाते जाते पिता रतिपाल समेत अन्य ग्रामीणों ने कई कुन्तल अनाज और हजारों रुपए नगद दे दिए. पिता ने तथाकथित बेटे अरुण उर्फ पिंकू को बात करने के लिए एक कीमती मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया.


जोगियों के जाने के बाद रतिपाल के मोबाइल पर बेटे को वापस पाने के लिए लाखों रुपए की डिमांड की जाने लगी. रतिपाल को जब शंका हुई तो उन्होंने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी जिसके बाद उनके हाथ कई फोटो और वीडियो लग गए.पिता रतिपाल ने पूरे मामले की शिकायत थाने में कई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


मामले पर क्या बोली पुलिस ? 
22 साल पहले जिस पिता का बेटा अचानक गायब हुआ फिर वह सन्यासी बनाकर जब पिता के पास लौटा तो अपने आप को वापस पिता के पास आने के लिए पैसे की डिमांड एक मठ की तरफ से की गई.जब पिता ने पूरे मामले पर जांच पड़ताल की तो मामला संन्दिग्ध नजर आया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.वहीं तिलोई सीओ अजय सिंह का कहना है कि पूरे मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'वोट बैंक पर असर न पड़े, इस कारण अखिलेश यादव नहीं गए अयोध्या', CM योगी का सपा प्रमुख पर तंज