Amethi News: अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुलापुर मजरे दीघा गोपालपुर गांव के रहने वाले राम प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री गुंजन उर्फ गोल्डी ने शादी से पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका ने यह खौफनाक कदम तब उठाया जब उसके घर पर ससुराल वाले पंडित जी को लेकर विवाह की तारीख तय करने के लिए घर पहुंचे हुए थे. इस बात की जानकारी होने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
परिजनों के अनुसार वर पक्ष वाले जब पंडित को लेकर घर पर पहुंचे थे और शादी की तारीख हो रही थी. उसी समय गुंजन टमाटर लाने की बात कह कर मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकली. फोन पर बात करते हुए वह बाग की ओर चली गई. कुछ देर बाद उसकी छोटी बहन घर से बाहर गई तो देखा कि गुंजन का शव पेड़ से लटका हुआ है. छोटी बहन के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दिया.
7 मई को हुई थी गुंजन की सगाईगुंजन के पिता राम प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी बीए पास थी और उसकी शादी वारिसगंज टांडा निवासी राजकुमार, पुत्र सत्यनारायण से तय हुई थी. 7 मई को दोनों की सगाई हो चुकी थी और आज शादी की तारीख तय होनी थी. इसीलिए वह लोग भी घर पर आए हुए थे तभी यह घटना घट गई. घटना के बाद से ही एक तरफ जहां गुंजन के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ वर पक्ष वाले इस घटना से स्तब्ध हैं.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजाघटना की सूचना पर जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई. इसके बावजूद भी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के द्वारा कोई तहरीर दी जाती है तो उसके हिसाब से आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी: मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा लंदन में बने मेयर, भटेवरा गांव में उत्साह का माहौल