Agra News: उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री बृजेश सिंह आज आगरा पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. आगरा के सर्किट हाउस में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. 

इस बैठक के दौरान मंत्री ने विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और शहर में पक्की सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.

बृजेश सिंह ने रामगोपाल यादव पर किया पलटवारबृजेश सिंह ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, "जिनके लिए परिवारवाद सर्वोपरि है और जिन्होंने प्रदेश में जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया, उनकी सोच बहुत संकीर्ण है. वे सेवा कार्यों में भी धर्म और जाति देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का हर जवान, चाहे वह सैनिक हो या अधिकारी, देश की सेवा करता है और यह सेवा धर्म, जाति या पंथ से ऊपर होती है. भारतीय जनता पार्टी न तो विकास में और न ही राजनीति में धर्म और जाति की बात करती है. 

2014 के बाद से सड़क निर्माण में आई तेजी से गति- मंत्री बृजेश सिंहमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि जब तक किसी परियोजना की कार्ययोजना नहीं बनेगी, तब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकता. सड़क निर्माण एक प्रक्रिया है, जिसे अत्यधिक गति से नहीं किया जा सकता. वर्ष 2014 के बाद सड़कों के निर्माण में तेजी लाने का निर्णय लिया गया था और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह तय किया गया है कि प्रदेश की अधिकांश सड़कों को चरणबद्ध तरीके से 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा. 

मंत्री बृजेश सिंह ने यह भी बताया कि इसी बजट के तहत "मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना" शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत उन गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा जिनकी जनसंख्या 150 से अधिक है और अब तक वे मुख्य सड़कों से नहीं जुड़े हैं. हमारा लक्ष्य प्रदेश में बेहतर सड़कों का निर्माण कराना.

यह भी पढ़ें- राम गोपाल यादव के बयान पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- 'अखिलेश यादव अपना स्टैंड स्पष्ट करें'