Amethi News: अमेठी में फाइलेरिया की दवा खाने से प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दो दर्जन से बच्चे बीमार पड़ गए. आनन फानन में सभी बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज किया. जिसके बाद सभी की हालत ठीक हो गई. बच्चों के मुताबिक दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों को सिर दर्द,उल्टी और बुखार आने लगे. वहीं 100 से अधिक बच्चों ने दवा खाई थी. लेकिन 28 बच्चों में सिर दर्द, उल्टी और बुखार की समस्या आई थी.



यह पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के उड़वा गांव का है. जहां कल दोपहर आशा बहु ने प्राथमिक विद्यालय उड़वा में जाकर करीब 100 बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई थी. विद्यालय बंद होने के बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए. आज सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार जब स्कूल पहुँचे तो परिजनों और बच्चों ने बताया कि दवा खाने के बाद किसी को उल्टी,किसी को बुखार और किसी को सिर दर्द हो रहा है.

सीएचसी में इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक
जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक सभी बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से सुबह करीब 11 बजे फुरसतगंज सीएचसी लेकर पहुँचे. जहाँ डॉक्टरों ने सभी का इलाज किया. इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक हुए.प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने कहा कि कल आशा ने करीब 100 बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई थी. जिसके बाद इनमें से 28 बच्चे बीमार हो गए. आज सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज हुआ. इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

डॉक्टरों ने क्या कहा
सीएचसी में बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि फाइलेरिया की दवा खाने के बाद जिन बच्चों में फाइलेरिया के कीटाणु रहते हैं. उसमें दवा खाने के बाद थोड़ा रिएक्शन होता है. 100 से अधिक बच्चों ने दवा खाई थी, लेकिन 28 बच्चों में सिर दर्द,उल्टी और बुखार की समस्या आई. सभी बच्चों को दवा दे दी गई है और अब सभी की हालत ठीक है.


ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: यूपी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी? AIMIM ने किया बड़ा दावा