Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में फर्जी एसटीएफ सिपाही बनकर युवक को अगवा कर पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आया है. किसी तरह से उनके चंगुल से भागकर पीड़ित युवक अकबरपुर कोतवाली (Akbarpur Kotwali) पहुंचा और पुलिस को पूरे घटना की सूचना दी. वहीं मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


अश्लील हरकत कराकर बनाया वीडियो
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां के अरियौना गांव के पास से आलोक तिवारी नाम के युवक को अपने आपको एसटीएफ बताने वाले कार सवार लोगों ने उठा लिया. आरोप है कि एक कमरे में ले जाकर पहले से बैठी एक युवती के साथ जबरन अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाया फिर कार सवार खुद को एसटीएफ बताने वालो ने आलोक तिवारी से 3 लाख रुपयों की डिमांड की. पीड़ित का आरोप है कि कार सवारों ने आलोक तिवारी के गले की सोने की चेन और दो मोबाइल फोन भी छीन लिया. 


ले गया था पैसों की डिमांड पूरी करने 
कार सवारों की हरकत को भांपकर आलोक तिवारी उनके द्वारा मांगे गए पैसों की डिमांड को पूरा करने के लिए जिला मुख्यालय की एक मोबाइल दुकान पर लेकर गया. यहां से उसे पैसे मांगकर कार सवार एसटीएफ के लोगों को देना था लेकिन आलोक को दुकानदार ने उधारी के तौर पर पैसे देने से मना कर दिया. जब आलोक ने उससे पूरा मामला बताया और अपने घर पर बात करने के लिए दुकानदार से फोन मांगा तो डर की वजह से दुकानदार ने आलोक को अपना फोन देने से मना कर दिया.


Independence Day: लखीमपुर के पंडित राज नारायण मिश्र को दी गई थी स्वतंत्रता संग्राम की अंतिम फांसी, याद कर भावुक हुए परिजन


पैसे लेने गए शराब की दुकान पर
आलोक को और दुकानदार के बीच बातचीत में देरी देखते हुए कार सवार एक व्यक्ति (अपने आपको एसटीएफ का सिपाही बताने वाला युवक) दुकान के अंदर घुसा और उसे लेकर बाहर निकला और बाहर खड़ी सफेद रंग की कार में बैठकर आगे एक शराब की दुकान से पैसे लेने के लिए बढ़ गए. शराब की दुकान पर उधारी पैसे के लिए आलोक गया और कार सवार लोग गाड़ी में ही बैठे रहे. 


दीवार कूदकर चंगुल से हुआ फरार
शराब की दुकान पर पहुंचकर वहां के पीछे की दीवार कूदकर आलोक कार सवारों के चंगुल से फरार हो गया और किसी तरह वहां से भागकर राहगीर की मोबाइल फोन मांगकर उसने पूरे घटनाक्रम की सूचना अपने घर और गांव वालों को दी और खुद अकबरपुर कोतवाली पहुंच गया. आलोक ने एसपी से अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत की है.


एसपी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में अंबेडकर नगर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल्स की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Agra News: खंडहर में बदली आगरा की ये वीरान पड़ी हवेली, भगत सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ यहीं से फूंका था बिगुल