Basti News: बस्ती जिले के व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण के 23 साल पुराने मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित आवास पर बस्ती जिले की पुलिस कुर्की करने पहुंची. नौतनवा पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई. डीएम की ओर से नियुक्त नायब तहसीलदार नौतनवा को कुर्क संपत्ति का रिसीवर बनाया गया है. वहीं पुलिस ने घर को सील भी कर दिया है. 


बस्ती के एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को अपहरण मामले में फरार घोषित कर रखा है. अदालत ने बस्ती प्रशासन को देश में मौजूद अमरमणि त्रिपाठी की संपत्तियों का ब्योरा जुटा कर कुर्क करने का निर्देश दिया है. बस्ती कोतवाली के दरोगा अनिल कुमार यादव और उप निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय अमरमणि के नौतनवा की संपत्ति को स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन के सहयोग से कुर्क करने पहुंचे. राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अमरमणि के नाम पर कोई भी संपत्ति अभिलेखों में दर्ज होने से इनकार कर दिया. 


संपत्ति कुर्की के लिए पांच टीम गठित
लखनऊ और महराजगंज में अमरमणि की अचल संपत्ति पुलिस ने ज्ञात की है. उसे कुर्क करने के लिए एसपी गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने पांच टीमें गठित कर रखी हैं. यह प्रक्रिया बीते चार महीने से चल रही है. मामले की विवेचना करने वाली कोतवाली पुलिस गोरखपुर में अमरमणि के आवास पर जाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर चुकी है. फरार आरोपी के संबंध में पुलिस की ओर से प्रमुख अखबारों में इश्तहार भी प्रकाशित कराए जा चुके हैं. अमरमणि की प्रॉपर्टी का जो ब्योरा जुटाया गया है, उसमें महराजगंज के नौतनवा में एक मकान और लखनऊ के विक्रांत खंड में 450 वर्ग मीटर का भूखंड है. उसकी कीमत एक करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है. 


क्या है पूरा मामला
22 साल पहले बस्ती के एक व्यवसायी के पुत्र के अपहरण कांड के मुख्य आरोपी अमरमणि त्रिपाठी और बस्ती पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है और ये हाल तब है जब कोर्ट खुद हर तारीख में बस्ती पुलिस को आदेश पर आदेश दे रही है कि अमरमणि त्रिपाठी को हर हाल में पेश करे लेकिन बस्ती पुलिस को अमनमणि त्रिपाठी नहीं मिला. बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम गठित करने के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस सहित 3 टीमों को अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए लगाया,लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा अमरमणि त्रिपाठी. 


कुर्की के आदेश पर भी अमरमणि ने नहीं किया सरेंडर
बस्ती पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अमरमणि है कि मिलने का नाम नहीं ले रहा है. जिस पर कोर्ट ने अमरमणि के खिलाफ कुर्की करने का आदेश दिया था. आदेश में कार्यवाही करते हुए बस्ती पुलिस ने अमरमणि त्रिपाठी के गोरखपुर के हुमायूंपुर मुहल्ले में स्थित मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया था कि इस नोटिस के बाद हो सकता है अमरमणि त्रिपाठी बस्ती कोर्ट में पेश हो जाए. लेकिन अमरमणि तो अमरमणि ठहरे वह आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिसपर कोर्ट ने आज एक बार फिर बस्ती पुलिस को जमकर लताड़ा.


ये भी पढ़ें: UP News: सपा विधायक समेत 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, ईद के दिन पुलिस से हुई थी झड़प