Mukhtar Ansari News: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और गाजीपुर (Ghazipur) से बीएसपी (BSP) के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की याचिका पर आज सुनवाई होगी. अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर (Gangster Act) मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दाखिल की है, जिस पर आज यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करना होगा. इसके साथ ही गाजीपुर स्पेशल कोर्ट के रिकॉर्ड भी आज हाईकोर्ट में पेश किए जाएंगे.


गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली सजा के खिलाफ आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस राजीव मिश्र की सिंगल बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी. अगर हाईकोर्ट अफजाल अंसारी की चार साल की सजा पर रोक लगा देता है, तो उनकी लोकसभा सदस्यता बच सकती है, क्योंकि गाजीपुर में अभी तक उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है. 


अफजाल अंसारी को चार साल की सजा


दरअसल अफजाल अंसारी के खिलाफ 16 साल पहले कृष्णानंद राय हत्याकांड और रुंगटा अपहरण मामले को लेकर दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले में गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने 29 अप्रैल को उन्हें 4 साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया था. कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. नियम के मुताबिक किसी भी सांसद, विधायक या जन प्रतिनिधि को अगर दो साल या उससे ज्यादा की सजा मिलती है तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. 


2019 का लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. वो दूसरी बार सांसद बने थे. इससे पहले कृष्णानंद हत्याकांड मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था, लेकिन इसी केस से जुड़े गैंगस्टर एक्ट में उन्हें दोषी करार दिया गया है. अफजाल अंसारी इन दिनों गाजीपुर की जिला जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या एनसीपी की तरह टूट जाएगी अखिलेश यादव की सपा? महाराष्ट्र के बाद यूपी की सियासत में बढ़ी हलचल