ALIMCO Kanpur: अगर आपने बीटेक (B.Tech) या एमबीए (MBA) किया है और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण विभाग (Artificial Limbs Manufacturing Corporation-ALIMCO) ने मैनेजर सहित अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है और कल यानि 18 जनवरी 2022 को आवेदन की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया था, वाज कल तक तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.alimco.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


यह पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
जनरल मैनेजर मार्केटिंग के 1 पद, सीनियर मैनेजर आईटी के 1 पद, सीनियर मैनेजर-फाइनेंस एंड अकाउंट के 1 पद, सीनियर मैनेजर- मेंटेनेंस मैकेनिकल के 1 पद, वेल्डर, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन सहित कुल 33 पदों के आवेदन मांगे गए हैं. 


इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (Direct Recruitment) के आधार पर होगा. 


इन पदों पर आवेदन के लिए यह है योग्यता 
जनरल मैनेजर मार्केटिंग पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी 55 फीसदी नंबरों के पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में 18 साल का अनुभव भी चाहिए. 


सीनियर मैनेजर आईटी के अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंटर में बीटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को 14 साल का अनुभव होना चाहिए. इसी प्रकार से अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और वेतनमान निर्धारित किया गया है.


अन्य रिक्त पदों के संबंध में और अधिक जानकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


यह होगा वेतमान 



  • जनरल मैनेजर मार्केटिंग पद के पद के लिए पे स्केल एक लाख से 2 लाख 60 हजार है, वहीं ग्रॉस मंथली फिक्स्ड सैलरी 1 लाख 80 200 रूपये हैं.

  • सीनियर मैनेजर आईटी के लिए पे स्केल 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 20 हजार रूपये निर्धारित किये गए हैं,  वहीं ग्रॉस मंथली फिक्स्ड सैलरी इस पोस्ट क लिए 1 लाख 44 हजार 160 रूपये हैं.

  • सभी रिक्त पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किए गया है. 


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए यह है आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. 


यह भी पढ़ें: 


NER Recruitment 2022 - रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई, कितनी है सैलरी


Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स