UP Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे, जहां से उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे कोरोना काल में उनकी सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम किया. उनके कोविड प्रबंधन को पूरी दुनिया ने देखा. 

कोरोना को लेकर योगी ने कही ये बात

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विशेषज्ञों ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होगी. हमारी सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि वो कोरोनी की तीसरी लहर के दौरान यहां आए हैं. बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार लोगों के जीवन के साथ उनकी जीविका को भी बचाने का काम कर रही है. तीसरी वेव कम खतरनाक हैं लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है. हमारे यहां दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चल रहा है, 157 करोड़ डोज दी जा चुकी है

अखिलेश को भी लिया आड़े हाथों

योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन के बहाने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार किया. जबकि हर किसी ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत की वैक्सीन अच्छी है. आज वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले चारों खाने चित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने व्यापारियों और सम्मानित लोगों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों को आश्रय दिया है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.  

यह भी पढ़ें-

UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला

Noida Twin Towers: नोएडा में 'ट्विन टॉवर' को गिराएगी मुंबई की ये कंपनी, गिरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी इमारत