Uttar Pradesh News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अलीगढ़ (Aligarh) के टप्पल इलाके में किसान नेता विजय तालान के यहां पहुंचे. इस दौरान एमएसपी (MSP) के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से धोखा कर रही है. बड़े व्यापारियों को फायदा कैसे होगा, उस पर काम हो रहा है. उनको सस्ती जमीन, सस्ता अनाज देकर फायदा पहुंचाया जा रहा है. सरकार बिजनेसमैन के पक्ष में काम कर रही है. 


एमएसपी पर क्या कहा
टिकैत ने कहा कि, अगर सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाएगी तो बिहार का किसान 800 रुपये में अपना धान नहीं बेचेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा का किसान सस्ते में नहीं बेचेगा. इसलिए सरकार एमएसपी गारंटी कानून नहीं देगी, क्योंकि व्यापारी को सस्ते में अनाज देना है और व्यापारी उपभोक्ताओं को महंगे में अनाज बेचने का काम करेंगे.


देश में होगा आंदोलन-टिकैत
टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ग्राम समाज और पट्टे की जमीन को सरकार लेने का काम कर रही है. इसके लिए किसानों को एकजुट होना पड़ेगा और बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. वहीं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किसानों के एक और आंदोलन खड़े करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह सरकार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन तो देश में होगा, कब होगा, स्थान उसका कहां रहेगा, मुद्दे क्या-क्या होंगे ये तय किए जाएंगे लेकिन देश में अब बड़े आंदोलन होंगे.


UP News: जातिगत जनगणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बयान, कहा- हर दस साल में होनी चाहिए, लेकिन...


एमएसपी पर होगा आंदोलन-टिकैत
टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर देश में बड़ा आंदोलन होगा और दूसरे भी मुद्दे हैं. जमीन, बैंकिंग, पशु, सीड बैंक जैसे कानून सरकार लेकर आ रही है जिससे किसान और मजदूर को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना भी सरकार की फ्लॉप योजना है. देश का नौजवान भी इस आंदोलन में शामिल होगा.


Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी, जानें- BJP-कांग्रेस का हाल