अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में घने कोहरे के कारण शनिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

कई वाहनों में आग कोहरे के कारण हुई टक्कर में कई वाहनों में आग लग गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.

वाहनों में हुई थी टक्कर गौरतलब है कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात से गुरुवार सुबह 11 बजे तक चार हादसों में 10 वाहन टकरा गए थे. इनमें एक मैक्स पिकअप चालक की मौत हो गई थी, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें:

प्रयागराज: ऑपरेशन माफिया के तहत 45वीं कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर अजय के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

जनता का रुख जानने 'आप' के 40 विधायक करेंगे उत्तर प्रदेश का दौरा, इस रणनीति के तहत बनाया प्लान