Aligarh News: अलीगढ़ के थाना टप्पल पुलिस ने रविवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरोठी गांव स्थित खंडर नुमा मकान में अवैध रूप संचालित शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा बने-अधबने तमंचे,राइफल, बंदूके ओर जिंदा कारतूस सहित तमंचे बनाने के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बड़ी संख्या में मौके से बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है


पुलिस का दावा ऑर्डर लेकर करते थे दाम
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हमारा साथी मुस्तकीम उर्फ मोलम पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम नूरपुर थाना टप्पल तंमचा बनाने का सामान ले गया है और हम जगह बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण व पुराने शस्त्रों की मरम्मत का काम मुस्तकीम उर्फ मोलम के आर्डर पर करते थे. मुस्तकीम चुनाव हेतु आर्डर में इसकी खपत करता था. हम दोनो केवल बनाते थे, सप्लाई का कार्य मुस्तकीम करता था और जो भी कमाई आती थी उसे आधा बांट लेते थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान युसुफ उर्फ नहना पुत्र नजीर और साजिद पुत्र शमशाद दोनों ही आरोपी अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.


क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जून 2024 को थाना टप्पल पुलिस टीम ने एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिमरोठी गांव स्थित एक खंडर नुमा मकान में कुछ लोगों अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहे हैं.जिस पर थानाअध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ खंडर नुमा मकान पर दबिश दी. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कलह के कारण इस सीट पर सपा ने बदला प्रत्याशी, कल किया था नामांकन, हो रहा था विरोध