Aligarh Crime News: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अलीगढ़ में पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. अलीगढ़ पुलिस के द्वारा दहशत फैलाने के इरादे से बनाए जा रहे अवैध तमंचों पर शिकंजा कस दिया है पुलिस के द्वारा अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से बने हुए तमंचे व अधबने तमंचे व अन्य समाज भी पुलिस के द्वारा बरामद किया है. इसके बाद पुलिस के द्वारा मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.


 पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया  2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की गई कार्रवाई को लेकर इस कार्रवाई को एक बड़ी कार्यवाही भी समझा जा रहा है मुखबिर की सटीक सूचना के बाद की गई कार्रवाई को लेकर बताया जारहा है, जहां एक ओर चुनाव को लेकर पुलिस के अधिकारियों द्वारा सतर्कता  के निर्देश जारी किए थे यही कारण है पुलिस के द्वारा बखूबी कार्रवाई को भी अंजाम दिया है.


दो आरोपी गिरफ्तार 
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना क़्वारसी क्षेत्र के समीप स्थित डीपीएस स्कूल के पास स्थित सरकारी पानी की टंकी के निकट सरकारी जर्जर पड़े भवन का है. जहां दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था सर्विस लासं टीम व थाना क़्वारसी पुलिस को मुखबिर की  सूचना के बाद पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में पीतल के बने हुए तमंचे व अधबने तमंचे के साथ अन्य सामान व फैक्ट्री में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी पुलिस के द्वारा बरामद कर ली है.


आरोपी अवैध तंमचे फैक्ट्री का करते थे संचालन
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा इस जगह पर तमंचे बनाकर अलग-अलग जगह पर सप्लाई किए जाते थे. चुनाव से पहले की गई कार्रवाई के बाद अन्य तस्करों में भी हड़कम्प मच गया है. पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अमृत जैन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया सर्विसलासँ टीम और थाना क़्वारसी  टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री को संचालित कर रहे हैं. झज्जर पड़े भवन में जाकर घेराबंदी करने की कोशिश की गई तो आरोपियों के द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया. पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी पढ़ें: Chaitra Navaratri 2024: नए साल के स्वागत में एक साथ बजाए गए सैकड़ों शंख, ॐ के सामूहिक उच्चारण के साथ पुष्पा वर्षा