Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर नए विवाद में पड़ता नजर आ रहा है, अबकी बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के टीचिंग यूनियन के द्वारा ही एएमयू प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की बात कही है. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के टीचर्स यूनियन ने विश्वविद्यालय में हर रोज हो रही नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही कोर्ट मेंबर में खाली चल रहे पदों को लेकर भी मौजूदा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के टीचर यूनियन ने साफ तौर पर कहा है कि लंबे समय से कोर्ट मेंबर सहित अलग-अलग बॉडीज के पद खाली है लेकिन एएमयू प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. उनके तरफ से कई बार शिकायत की लेकिन 3 साल गुजर जाने के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की टीचर यूनियन की तरफ से आरोप लगाया है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बहुत सारे ऐसे काम है जो कोर्ट मेंबरों की नियुक्ति न होने के कारण ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं.
एएमयू के टीचर यूनियन ने दी प्रदर्शन की चेतावनीयूनियन का कहना है जिस तरह से लेट लतीफी चल रही है उससे अल्पसंख्यक दर्जे को भी लेकर बड़ी परेशानी आ सकती है. साफ तौर पर यूनियन ने बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा उसके बाद शांति तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा अगर प्रसाशन इस बात को नहीं मानेगा तो उनके द्वारा बड़े प्रदर्शनकी भी बात कही है.
वहीं इस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोर्ट मेंबर मो0 मुराद ने बताया कि लंबे समय से यह मामला विचारधीन है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की जगह को लेकर कोई भी आदेश प्रशासन के द्वारा नहीं दिया गया जिसको लेकर उनके द्वारा पत्र भी लिखे गए हैं. यूनियन यह मांग करती है अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' के समर्थन में आए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा- 'वास्तव में ऐसा हुआ'