Mahoba News Today: महोबा में एक बुजुर्ग से बाइक सवार चार बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूटपाट की. बदमाशों ने पीड़ित बुजुर्ग से 15 हजार रुपये कैश, मोबाइल समेत कई चीजें लूटकर फरार हो गए. बदमाशों के हमले में पीड़ित बुजुर्ग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. 

यह घटना महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने शादी समारोह से वापस लौट रहे एक 52 वर्षीय बुजुर्ग से लूटपाट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों ने पीड़ित बुजुर्ग की जेब से 15 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. 

रास्त रोक कर की लूटपाटमिली जानकारी के मुताबिक, पलका गांव निवासी राजबहादुर पुत्र हरकिशन (52) कल देर रात एक शादी समारोह से बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक सवार चार बदमाशों ने साइड लेने के बहाने बीच सड़क पर रास्ता रोक लिया. इससे पहले पीड़ित बुजुर्ग राजबहादुर कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की. आरोप है कि बदमाशों ने मारापीट कर लहूलुहान कर डाला.

बदमाशों ने पीड़ित की जेब से 15 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत मोबाइल भी बदमाशों ने लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग किसी तरीके से अपने घर पहुंचे. इसके बाद परिजन उन्हें लेकर थाने और फिर जिला अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस जांच में जुटीइस घटना को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित मामले की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सपा विधायक ने 'वंदे मातरम' का मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा