Aligarh Muslim University: विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अपने बच्चों का भविष्य सवारने के लिए सभी अभिवाहक उत्साहित नजर आये हैं. यही कारण है अपने बच्चों की सही तरीके से परवरिश करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उनका पहला सपना बच्चों को अच्छी तालीम दिलाना होता है. उस तालीम के लिए चाहे उन्हें सात समुंदर पार भी जाना पड़े. इसका अंदाजा इस बात से लगााया जा सकता है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के लिए यहा अभिवाहक अन्य राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों से भी आ रहे हैं और अपने बच्चों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला कराने के लिए उत्साहित नजर आये.


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पहली क्लास की प्रवेश परीक्षा के दौरान अभिभावको का तातां अलग-अलग केंद्रों पर लगता हुआ नजर आया.  अभिभावक सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एंट्रेंस एग्जाम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी. सुबह से ही छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को एंट्रेंस एग्जाम दिलाने के लिए चेहरे पर मुस्कान नजर आए. बच्चों के परिजनों ने बातचीत में बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इकलौता ऐसा मुस्लिम विश्वविद्यालय है जहां शिक्षा का दायरा जो है ऐसा है जिस दायरे में अगर छात्र पहुंच जाए तो निश्चित तौर पर उसे सफलता मिलती है.




बच्चों के अभिभावकों में दिखा उत्साह
बच्चों को सफल बनाने के लिए अभिभावको ने जो मेहनत की थी. उस मेहनत को सफल बनाने का आखिरी पड़ाव आज आ चुका है. यही कारण सुबह से ही उनके द्वारा लाइन लगाकर बच्चों को एंट्रेंस एग्जाम दिलाया जा रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फर्स्ट क्लास में अपने बच्चों का एंट्रेंस एग्जाम दिलाने आए. अभिभावकों का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा काफी सस्ती है और शिक्षा का जो दायरा है वह अव्वल किस्म का है.


AMU के पीआरओ जीशान अहमद ने क्या कहा?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई है. एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस), प्रॉक्टर प्रोफेसर एम. वसीम अली और उनकी टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और उम्मीदवारों के माता-पिता और अभिभावकों से बातचीत की, जिन्होंने पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। जीशान अहमद का कहना है,शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 2420 लड़कियों सहित कुल 5205 उम्मीदवार कक्षा एक में प्रवेश के अभिलाषी हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ई-रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी, कहा- 'सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में पैदा हुए'